BAN vs NED
दोस्तों आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 28 वा मैच BAN vs NED के बीच खेला जाने वाला है| और यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाने वाला है| BAN vs NED का जोरदार मुकाबला दोपहर के 2:00 बजे शुरू होने वाला है| वैसे देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की हालत थोड़ी खराब होती जा रही है| क्योंकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं और जिसमें से बस एक-एक में ही वह जीत हासिल कर पाए है| और इसीलिए दोनों टीमों का प्रयास रहेगा कि उनकी जो बची हुई मैचेस है उसमें वह अच्छा प्रदर्शन करें और प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत करें| क्योंकि दोनों टाइम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है|
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अब सभी मुकाबले जीतकर भी ज्यादा से ज्यादा 10 अंकों तक पहुंच सकते हैं| और देखा जाए तो 10 अंक इनके लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं है| उनको सभी मैच जीतने के साथ-साथ एक मजबूत नेट रेट की आवश्यकता है| अगर हम इन दोनों टीमों को देखें तो इसमें बांग्लादेश का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है| क्योंकि प्वाइंट टेबल में रन रेट के मामले में बांग्लादेश थोड़ा अच्छा होने के कारण आठवें नंबर पर है वहीं पर नीदरलैंड की टीम सबसे लास्ट में है| अभी बांग्लादेश को भी थोड़ा संभल कर रहना होगा क्योंकि नीदरलैंड की टीम में विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जैसी एक बेहतरीन टीम को हराकर बड़ा उलट फेर किया था|
इसलिए आज का BAN vs NED का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है|
तो चलो अब हम आज होने वाले BAN vs NED मैच की पिच रिपोर्ट आखिर कैसी होगी वह देखते हैं|
Eden Garden Pitch Report
आज BAN vs NED का जोरदार मुकाबला होने वाला है ओ BAN vs NED बीच में खेला जाने वाला है| और यह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाला पहला मुकाबला है| और यह जो कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम है, यह एक बेहतरीन क्रिकेटिंग पिच में से एक माना जाता है| हरीश और स्टेडियम के पिच को देख तो नहीं गेंद से शुरुआत में जो तेज गेंदबाज हैं उनको बहुत मदद मिलती है| और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है वैसे वह आसानी से बैट पर आने लगती है|
और इसी वजह से जो बैट्समैन है उन्होंने अगर समझदारी से और रुक कर खेलने की कोशिश करी तो यहां पर अच्छे खासे रानू बना सकते हैं| अगर हम देखें कि अब तक ईडन गार्डन कैसे स्टेडियम में जितने भी मैचेस हुए हैं उनमें हाई स्कोरिंग मुकाबला होता है| इस स्टेडियम में सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं बल्कि जो तेज गेंदबाज हैं उनको भी अच्छी खासी मदद मिलती है| और इसी के कारण यहां पर जितने भी मुकाबला होते हैं वह बड़े दिलचस्प और रोमांचक होते हैं| आमतौर पर जब भी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में मैच होते हैं तो बारिश होने का डर हमेशा लगा रहता है| यहां पर दोपहर में तो धूप रहती है| और जैसे-जैसे शाम होती है वैसे तापमान थोड़ा सा बेहतर होता जाता है|
कोलकाता में तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा ऐसी आशा है|
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा का स्कोर अब तक 404 रनों का है| और सबसे कम रनों वाला स्कोर सिर्फ 64 रनों का है| एक बार IND vs SL के बीच में जो मैच हुआ था उसमें भारत ने 317 रनों का स्कोर चेज करते हुए करते हुए श्रीलंका को हराया था| और इसीलिए अगर पहली टीम ज्यादा रन भी बनती है तो भी ऐसा नहीं है कि उन्हें दूसरी टीम हार नहीं सकती क्योंकि दूसरी टीम भी अच्छे खासे रन बना सकती है|
Today Cricket Match India
आज का क्रिकेट मैच BAN vs NED के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाने वाला|
चलो अब हम दोनों टीमों के प्लेयर लिस्ट देखते हैं :
नीदरलैंड की टीम :
- विक्रमजीत सिंह
- मैक्स ओ’डॉउड
- कॉलिन एकरमैन
- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
- बास डी लीडे
- स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान)
- तेजा निदामानुरु
- लोगान वैन बीक
- रूलोफ वैन डेर मेरवे
- आर्यन दत्त
- पॉल वैन मीकेरेन
- साकिब जुल्फिकार
- रयान क्लेन
- शारिज़ अहमद
- वेस्ली बर्रेसी
यह है नीदरलैंड का पूरा स्क्वाड|
बांग्लादेश की टीम:
- तंजीद हसन
- लिटन दास
- नजमुल हुसैन शान्तो
- शाकिब अल हसन (कप्तान)
- मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर)
- महमूदुल्लाह
- मेहदी हसन मिराज
- नसुम अहमद
- हसन महमूद
- मुस्तफिजुर रहमान
- शोरफुल इस्लाम
- तंजीम हसन साकिब
- तौहीद हृदोय
- तस्कीन अहमद
- महेदी हसन
और यह है बांग्लादेश का पूरा स्क्वाड|
क्या आप भी आज के BAN vs NED का मैच देखने के लिए उत्सुक हो|
IND vs ENG
कल होने वाले सबसे बड़ा मुकाबला IND vs ENG की पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हो|
India vs England : 29 तारीख को खेला जायेगा ये बडा मुकाबला | यहा पे देखो क्या है पुराने रेकॉर्ड्स
अगर आपको स्पोर्ट से और नई जॉब वेकेंसी से रिलेटेड ऐसी ही जानकारी अगर व्हाट्सएप पर चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो|
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस पोस्ट को जरुर देखना चाहिए:
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कर देना|
धन्यवाद!