POCO F6: मार्केट में आते ही तहलका मचा देगा यह फोन! देखो इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स

POCO F6

POCO F6
POCO F6

दोस्तों पोको कंपनी अपना POCO F6 स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च करने वाली है| और इसको लेकर काफी सारी खबरें सामने आ रही है| एक बहुत ही धांसू फोन होने वाला है| क्योंकि इसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है| साथ में इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने वाला है| चलो देखते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

POCO F6 Launch Date In India

Launch Date In India : इंडिया में इस फोन को अगले महीने यानी कि दिसंबर के महीने में लॉन्च करने की तैयारी है| अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा तो नहीं किया है लेकिन Rumoured और लिख जानकारी से फोन के बारे में पता चला है| जो जानकारी लीक हुई है उसके अनुसार इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसीजर देखने को मिल सकता है| और स्मार्टफोन में आपको क्वॉड कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है| इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच के साइज का बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है| जो आपको कार्नीनग गोरिल्ला ग्लास v5 प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाला है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोको स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 थर्ड जनरेशन के चिप के लॉन्च दौरान शोकेस किया गया था| और इसी जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को 16 दिसंबर 2023 के दिन लांच किया जा सकता है| एस स्मार्टफोन आपको एंड्रॉयड वर्जन 13 के सपोर्ट के साथ मिल सकता है|

POCO F6 Camera

Camera : दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको क्वॉड कैमरा देखने को मिलने वाला है| इस फोन का जो प्राइमरी कैमरा है वह 64 मेगापिक्सल का है| दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलने वाला है| इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को इंजॉय करने के लिए जो फ्रंट कैमरा है वह 50 मेगापिक्सल का मिलने वाला है| जिससे आप 1920 * 1080 के साथ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो|

इसमें आपको डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टॉक टू फॉक्स जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं| इसलिए जिन लोगों को सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग करना अच्छा लगता है उनके लिए यह फोन बहुत ही बेहतरीन होने वाला है|

POCO F6 Display

दोस्तो इस फोन में आपको 6.72 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले मिलने वाला है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 * 2400 है| इस फोन के डिस्प्ले में बजल नहीं है जो पंच होल डिजाइन के साथ आता है| और इसकी पिक्सल डेंसिटी 392ppi है| इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ v5 का का प्रोटेक्शन मिलता है| चलो इसकी बैटरी के बारे में जानते हैं|

POCO F6 Battery 🔋

Battery🔋: इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh पावर की लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलने वाली है| इस फोन का चार्जिंग केबल USB type-C का है| लेकिन अभी तक इस फोन को चार्ज करने के लिए कितना पावर का चार्जर एडेप्टर है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है| तो चलो अब इस फोन के फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|

POCO F6 Specifications
FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Rear Camera64 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display6.72 inches (17.07 cm)
Launch DateDecember 16, 2023 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v12
ChipsetQualcomm Snapdragon 695
GraphicsAdreno 619
Camera Setup (Rear)Quad
Rear Camera Resolutions64 MP (Primary), 12 MP, 8 MP, 2 MP
Camera Setup (Front)Single
Front Camera Resolution50 MP (Primary)
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionSide
Poco F6 Price in India
POCO F6

Poco F6 expected price in India starts from ₹39,990. Take a look at Poco F6 detailed specifications and features.

दोस्तों इनफॉरमेशन अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना जो नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं| और ऐसे ही अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी व्हाट्सएप पर पानी के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप अभी ज्वाइन करें| Whatsapp Group Join Here और https://bhartiera.com/ को हर दिन विजिट करो|

यह भी पढ़ो :

Bajaj Pulsar 125: अब इस धमाकेदार EMI प्लान के साथ लेकर आइये अपने घर! देखिए फीचर्स, माइलेज

FAQ:

Poco F6 Price in India?

Poco F6 expected price in India starts from ₹39,990. Take a look at Poco F6 detailed specifications and features.

What is the price of Poco Poco?

Poco Mobiles Price List 2023
1. Poco M6 Pro 5G : Rs. 10,999
2. Poco F5 5G : Rs. 22,999
3. Poco C51 : Rs. 5,999
4. Poco X5 : Rs. 13,999

Which company is Poco?

The POCO brand was launched as a Xiaomi sub-brand in August 2018. The POCO sub-brand had a small team within Xiaomi, and chose the name POCO as it represented the team since “poco” means “a little” in Spanish and Italian. Xiaomi introduced the Poco phone F1 under the POCO branding which became a success.

Is POCO and Xiaomi same?

History. The POCO brand was launched as a Xiaomi sub-brand in August 2018. The POCO sub-brand had a small team within Xiaomi, and chose the name POCO as it represented the team since “poco” means “a little” in Spanish and Italian. Xiaomi introduced the Pocophone F1 under the POCO branding which became a success.