IND vs AUS : ICC World Cup 2023 Final | नरेंद्र मोदीजी भी रहेंगे उपस्तीत! क्या जीत पायेगी इंडिया की टीम? कैसी है तैयारी देखो जरा

IND vs AUS

IND vs AUS
IND vs AUS

दोस्तों लगभग 12 साल बाद एक बार फिर IND vs AUS के फाइनल में वही माहौल खचाखच भरा हुआ स्टेडियम और सब का सिर्फ एक ही सपना कि भारत वर्ल्ड कप जीते हुए देखना| आपको याद होगा पिछली बार टीम इंडिया ने विश्व कप 2011 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था| और इस साल भारत के पास तीसरा वर्ल्ड कप जीतने का एक सुनहरा मौका भी है| और देखा जाए तो 2011 वाली हमारे इंडिया की टीम और इस साल की हमारी इंडिया की टीम उनकी परफॉर्मेंस में बहुत अंतर है| हर एक बल्लेबाज गेंदबाज हर कोई हर एक मैच में अपना 100% दे रहा है|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस साल के विश्व कप फाइनल में भारत का सामना पांच बार विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की टीम से होने वाला है| जिन्होंने साउथ अफ्रीका जैसे खतरनाक टीम को हराकर फाइनल में दस्तखत दी है| और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हारना इतना भी आसान नहीं है| लेकिन चलो अब हम IND vs AUS के बारे में किसका पलड़ा भारी है जानते हैं| इस मैच को देखने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचने वाले है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs Australia Live

फाइनल के इस रोमांचित मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हो|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की झलक आप देख सकते हो :

वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखने के लिए आएंगे मोदी जी और अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और डिप्टी पीएम को भी न्योता : 19 नवंबर 2030 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है| और यह IND vs AUS का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| और इस रोमांचक भरे मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी भी आएंगे| और उनके साथ में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले है|

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनीस और डेप्युटी पीएम रिचर्ड मार्स को भी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 का IND vs AUS मैच देखने के लिए न्योता भेजा गया है| लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं है|

Narendra Modi Stadium Pitch Report

कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट : असल में यह एक शानदार क्रिकेटिंग पिच है. और यहां पर अच्छे खासे रन बनते हैं| यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है. यहां का औसत स्कोर 260 रनों का है जबकि यहां पिछले कुछ सालों में वनडे मैचों में औसत स्कोरिंग रेट 5 रन प्रति ओवर के आसपास रहा है| एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पिच पर पहले 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है|

वैसे तो बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है लेकिन बेहतरीन गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद भी बानी रहती है| एक आंकड़ा यह भी है कि इस पिच ने नए गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों की भी मदद की है.|

India vs Australia

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हारना नहीं है इतना आसान : World Cup 2023 Final के लिए IND vs AUS अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके है। दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 2003 विश्व कप के बाद दोनों टीमों एक दूसरे के सामने फाइनल में भीड़ ने वाली है| अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टाइम एक दूसरे से लगभग 13 बार आमने-सामने आई है| जिसमें से 8 बार ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है| और 5 मुकाबले में भारत की जीत हुई है|

वर्ल्ड कप 2003 की फाइनल की हाईलाइट

अगर वनडे फॉर्मेट की बात करी जाए तो IND vs AUS के बीच कल डेढ़ सौ मुकाबले खेले गए हैं| और जिसमें से 83 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने और 57 मुकाबले भारत ने जीते हैं| और इनमें से 10 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था| और इसीलिए जब IND vs AUS आमने-सामने आते हैं तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखता है| लेकिन इस साल का वर्ल्ड कप भारत में होने के कारण हमारे इंडिया की टीम को होम सपोर्ट मिलने वाला है| नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 100000 से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे| जो बस एक ही नारा लगाएंगे इंडिया इंडिया! और इसीलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर काफी दबाव भी रहने वाला है|

India vs Australia 2023

वर्ल्ड कप 2030 के फाइनल को और भी ज्यादा खास बनाने वाली है भारतीय वायुसेना| फाइनल से पहले 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को करेगी रोमांचित : दोस्तों 19 नवंबर रविवार का दिन हर एक भारतीय के लिए बहुत ही खास होने वाला है| और एक दिन ऐतिहासिक दिन भी होने वाला है| इस रविवार के दिन भारत पूरे 12 साल बाद फिर से एक बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने वाला है| 2011 में श्रीलंका की टीम थी और इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम से सामना होने वाला है| हमारे भारत की टीम और पूरे भारतीय लोगों का बस एक ही सपना है कि वह चमचमाती खूबसूरत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करना|

इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2030 के फाइनल से पहले 10 मिनट एक खास और शो रखा गया है| जो भारतीय वायुसेना की ” सूर्य किरण एरोमेटिक” टीम लड़ाकू विमान से दिखने वाली है| और इसका अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को ही किया जाने वाला है|

India vs Australia ODI

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से लगी पुराना बदला : दोस्तों IND vs AUS के बीच वनडे वर्ल्ड कप 20 साल पहले खेला गया था| और उसे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल अपने नाम किया था| और अब लगभग 20 साल बाद दोनों टीम में आपस में टकराने वाली है| भारतीय टीम पुराना बदला जरूर लेना चाहेगी|

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान यह पल भर में मैच बदल सकते हैं : पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप 2030 के फाइनल मैच IND vs AUS के लिए पूरी तरह से तैयार है| ऑस्ट्रेलिया के इन तीन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा| ग्लेन मैक्सवेल डेविड वार्नर और एडम जांपा तीन खिलाड़ी भारत के लिए दिक्कत बन सकते हैं|

IND vs AUS ODI

क्या है 10 बड़े फैक्टर इंडिया को वर्ल्ड कप दिला सकते हैं : भारतीय टीम ज़िद, जुनून और जज्बे के साथ वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक रही है| काफी सारे नए रिकॉर्ड बना रहे हैं| पहली बार हमारे इंडिया की टीम विश्व कप में लगातार 10 मैच जीत चुकी है| जब बच्चा हुआ आखिरी मैच आने की फाइनल का मैच यह भी भारतीय टीम के लिए अच्छा ही होगा| इसके पीछे 10 बड़ी वजह है| क्योंकि विश्व कप में टॉप बल्लेबाज आपकी टीम में है| जहां विराट कोहली 10 मैच में 711 रन बना चुके हैं|

और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले हो पहले खिलाड़ी है| साथ ही में टॉप गेंदबाज भी हमारी टीम में मौजूद है| मोहम्मद शमी सिर्फ 6 मैच खेल कर ही 23 विकेट ले चुके हैं| और साथ ही में टॉप 5-6 हीटर बल्लेबाज भी भारत के ही है| हमारे कप्तान रोहित शर्मा बस 10 मैच में 28 छक्के मार चुके हैं| और अगर टॉप फाइव बाउंड्री हीटर पर नजर डालें तो विराट कोहली 64 चौके मार चुके हैं और रोहित शर्मा 62 चौक मार कर सबसे आगे|

और इसीलिए पूरे भारतीयों को उम्मीद है कि IND vs AUS का यह फाइनल मैच भारत जीते और वह चमचमाती फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम करें| अगर आप सपोर्ट में इंटरेस्ट रखते हो तो ऐसी जानकारी देखने के लिए https://bhartiera.com/ को हर दिन विजिट करना मत भूलना|

इसे पढ़ें :

Mohammed Shami : 5 विकटों के साथ मोहम्मद शमी ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स! शोएब अख्तर का ट्वीट इंडियन फैंस को कर रहा है खुश