Bajaj Pulsar 125: अब इस धमाकेदार EMI प्लान के साथ लेकर आइये अपने घर! देखिए फीचर्स, माइलेज

Bajaj Pulsar 125 Price

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

दोस्तों Bajaj Pulsar 125 को बजाज मोटर कॉर्प्स के सेगमेंट का कोहिनूर माना जाता है| हमारे भारत में इस मोटरसाइकिल की डिमांड काफी ज्यादा है| और काफी सारे लोग ऐसे हैं जो मोटरसाइकिल को खरीदने का सपना देखते हैं| तो अब हम आपको Bajaj Pulsar 125 बहुत ही काम डाउन पेमेंट के साथ कैसे अपने घर ले जा सकते हो इसकी जानकारी देने वाले| तो दी गई पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ना|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bajaj Pulsar 125 on Road Price

दोस्तों Bajaj Pulsar 125 एक धमाकेदार माइलेज वाली बाइक है| और इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 98,740 (ऑन रोड) से शुरू होती है| और अगर आप इसे सबसे कम डाउन पेमेंट में खरीदना चाहते हो तो आप आप बस 10,999 के साथ खरीदोगे तो आपकी EMI 3,022 रुपए की बन जाती है| और इसे आप 3 साल के कार्यकाल तक हर महीने के EMI तौर पर Bajaj Pulsar 125 को अपने घर लेकर आ सकते हो| और अगर आप इस मोटरसाइकिल के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हो तो अपने नजदीकी किसी बजाज डीलरशिप वाले से संपर्क कर सकते हो|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Pulsar 125 cc

आपको BAJAJ PULSAR में 124.4 सीसी का इंजन मिलता है| बजाज पल्सर 125 का वजन 140 किलोग्राम है| और अगर इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो आपको 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है| इस बाइक में आपको दोनों पहियों पर डिस्क और ड्रम ब्रेक मिल जाता है| और साथी में इसमें आपको सिंगल सीट और स्प्लिट सीट ऐसे दोनों तरह की सुविधा मिलने वाली है|

Bajaj Pulsar 125 Fuel Economy
Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

इस धमाकेदार मोटरसाइकिल में आपको 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है| बजाज पल्सर एक सबसे बेस्ट वेरिएंट का संस्करण है|

FeatureDescription
Engine124.4 cc, Single-Cylinder, Air-Cooled
Maximum Power11.64 bhp @ 8,500 RPM
Peak Torque10.80 Nm @ 6,500 RPM
Transmission5-Speed Manual
Brakes (Front)240 mm Disc Brake
Brakes (Rear)Drum Brake
Suspension (Front)Telescopic Front Forks
Suspension (Rear)Gas-Charged Twin Rear Springs
Fuel Tank Capacity11.5 liters
MileageUp to 50 km/litre
Instrument ClusterAnalog Meter and Semi-Digital Instrument Cluster
VariantsSingle Seat and Split Seat Options

Bajaj Pulsar 125 Neon

Bajaj Pulsar 125 neon Design :

बजाज पल्सर 125 के नए मॉडल में कुछ बदलाव के साथ अब इसमें बैली पेन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियल कर पर कार्बन फाइबर ग्राफिक डिजाइन देखने को मिलने वाला है| और इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, कफन और एक साइड स्लैंग एग्जास्ट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को इसमें शामिल किया गया है|

बजाज पल्सर 125 इंजन : इस बार बजाज पल्सर को एक बेहतरीन पावर देने के लिए इसमें 124.4 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है| जो आपको 8500 आरपीएम पर 11.64 bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 10.80 nm की पिक टॉर्क जनरेट करती है| और इसको पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है|

सस्पेंशन और ब्रेक : इसमें आपको सस्पेंशन के कार्य को अच्छे तरीके से करने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्स और पिछली वाली तरफ गैस-चाऱ्ड्ज ट्विन रियर प्रियंका उपयोग किया गया है| अब इसके ब्रेक की बात करें तो इसमें आगे की ओर आपको 240 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को लगाया गया है| और इसकी सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी आपको देखने को मिलने वाली है|

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE UPDATES

ये भी पढे :

Lava Blaze 5G : सिर्फ 10000 में सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन | फीचर्स देखकर हो जाओगे हैरान! अभी देखो वरना बाद में पछताओगे

दोस्तों ऑटोमोबाइल से रिलेटेड ऐसे ही नहीं जानकारी देखने के लिए https://bhartiera.com/ हर दिन विजिट करो|

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

FAQ :

What is the mileage of Pulsar 125 64?

The ARAI claimed mileage of Bajaj Pulsar NS 125 is 64.75 kmpl.

Is Pulsar 125 fuel injection?

Yes, the Bajaj Pulsar 125 has a fuel injection system, which provides precise fuel delivery and better fuel efficiency compared to carbureted engines.

Which Pulsar has best mileage?

Which Pulsar has best mileage? Among the Pulsar series, the Pulsar 125 offers the best mileage, with a claimed fuel efficiency of around 50 kmpl. However, the Pulsar 150 also offers good mileage, with a claimed fuel efficiency of around 45-50 kmpl, which may vary depending on riding conditions and maintenance.

Is it worth it to buy a Pulsar 125?

The only advantage in this bike is comfortable riding and suspension. It comes with good budget nice price I bought for only 82000 before 1 years in feeling good now !!!!! Change oil for every 2500 I’m trip it also increase Engine life. loved this bike servicing cost is pocket friendly.